Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : धनबाद के अस्पताल में आग से कोहराम, डॉक्टर दंपती समेत 6 की मौत

Social Share

धनबाद, 28 जनवरी। झारखंड के धनबाद स्थित एक अस्पताल में देर रात करीब एक बजे आग लगने से कोहराम मच गया। इस अग्निकांड में डॉक्टर दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला शहर के बैंक मोड़ स्थित हजारा अस्पताल का है, जहां भीषण आग से कोहराम मच गया। अभी तक प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। तुरंत नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के मुताबिक, धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल का पूरा मामला है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग देर रात करीब 1:00 बजे लगी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कता के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस दौरान दमकलकर्मियों ने प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। सूचना है कि अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर प्रेमा हाजरा और उनके पति डॉक्टर विकास हाजरा की मौत हो गई है। छह लोगों के मौत की सूचना है। इनमें हामरु, तारा, सुनील नाम के लोग भी शामिल हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। विभाग की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुई आगलगी की घटना पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने डीसी धनबाद को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अग्निकांड में मृतक डॉक्टर दंपती और अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट किया है।

Exit mobile version