Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : जेमिमा व ऋचा ने भारत को दिलाई श्रेष्ठ शुरुआत, पहले मैच में पाकिस्तान 7 विकेट पिटा

Social Share

केपटाउन, 12 फरवरी। जेमिमा रॉड्रिग्स के त्वरित अर्धशतक (नाबाद 53 रन, 38 गेंद, आठ चौके) और विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, पांच चौके) के साथ उनकी अटूट भागीदारी के सहारे गत उपजेता भारत ने यहां महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और ग्रुप दो के पहले मैच में पाकिस्तान को एक ओवर के शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

न्यूलैंड्स ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बिस्माह मारूफ के अर्धशतक (नाबाद 68 रन, 55 गेंद, सात चौके) की मदद  से चार विकेट पर 149 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19 ओवरों में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत का अगला मैच 15 फरवरी को इसी ग्राउंड पर वेस्टइंडीज के साथ होगा।

जेमिमा और ऋचा के बीच 58 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

भारतीय पारी में यास्तिका भाटिया (17 रन, 20 गेंद, दो चौके) और शेफाली वर्मा (33 रन, 25 गेंद, चार चौके) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। छठे ओवर में भाटिया के लौटने के बाद उतरीं जेमिमा के साथ स्कोर 65 तक पहुंचाने के बाद शेफाली आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन, 12 गेंद, दो चौके) ज्यादा नहीं चलीं और नशरा संधू (2-15) की दूसरी शिकार बनीं (3-93)। लेकिन इसके बाद जेमिमा और ऋचा ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की अटूट भागीदारी से  भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इससे पहले, पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 68 रनों पर उसकी चार बैटर लौट चुकी थीं। हालांकि बिस्माह मारूफ और आयशा अमीन (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया, जो बाद में नाकाफी साबित हुआ। भारत के लिए राधा यादव ने 21 पर दो विकेट लिए।

Exit mobile version