Site icon hindi.revoi.in

जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व 200 से अधिक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के फरमान पर किया हस्ताक्षर

Social Share

कीव, 10 जून। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और 200 से अधिक रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने वाले दो अलग-अलग फरमानों पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने यह सूचना दी। इस प्रतिबंध के तहत यूक्रेन से होकर रूस किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधि को संचालित नहीं कर सकेगा जैसे कि आयात और निर्यात और न ही यूक्रेन में किसी संपत्ति का हकदार होगा।

प्रतिबंध में यूक्रेन में रूसियों की संपत्ति को कुर्क करने और रेडियो फ्रिक्वेंसी पर प्रतिबंध भी शामिल है। गुरुवार को हस्ताक्षरित इस फरमान के अनुसार, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन और क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव सहित 34 शीर्ष रूसी अधिकारियों पर समान प्रतिबंधात्मक उपाय लागू होंगे। इसके अलावा, फरमान में 263 उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी प्रतिबंध जारी किया गया है।

इसके तहत, रूसी शैक्षणिक प्रतिष्ठान यूक्रेन के किसी भी शैक्षणिक प्रतिष्ठान के साथ मिलकर सांस्कृतिक, विज्ञान और खेल जैसे विषयों का आदान-प्रदान नहीं कर सकते।

Exit mobile version