Site icon hindi.revoi.in

जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद का आरोप – नीतीश सरकार में जब तक गलत लोग बैठे हैं, तब तक पुल बनकर गिरता रहेगा

Social Share

जहानाबाद, 19 जून। जहानाबाद के नव निर्वाचित राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अररिया में उद्घाटन से पहले ही धराशाई हुए नवनिर्मित पुल के लिए बिहार की नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि जब तक सरकार में गलत लोग बैठे रहेंगे, तब तक पुल गिरता रहेगा और बनता रहेगा। आज हालात यह है कि टेंडर मैनेज के नाम पर लूट हो रही है। कई पदाधिकारी टेंडर लूट में शामिल हो रहे हैं। अब जब टेंडर में लूट होगी तो सही ढंग से पुल का निर्माण या अन्य विकास कार्य नहीं हो सकेगा।

डीएम आवास के पास बुधवार को एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे सुरेंद्र प्रसाद ने जोर देते हुए कहा कि बिहार की सरकार लूट-खसोट की सरकार बनी हुई है। इस सरकार में जब तक गलत विचार वाले लोग और अधिकारी रहेंगे, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है।

गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान खड़ा किया

उन्होंने पटना से गया पहुंचे गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि गंगाजल जो पटना से राजगीर होकर गया पहुंचाया गया है, आज उसकी हालत क्या है? इसके टेंडर की भी जांच होनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगों को राज्यसभा का सदस्य बना दिया जा रहा है। आज गया में गंगाजल की स्थिति बहुत खराब है।

Exit mobile version