Site icon hindi.revoi.in

JEE मेन 2023 के परिणाम घोषित, 43 उम्मीदवारों ने हासिल किए पूरे 100 अंक, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

Social Share

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन रिजल्ट 2023 (JEE Main Result 2023) की घोषणा कर दी है। जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नतीजों के अनुसार इस परीक्षा में 43 उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 अंक हासिल किए है।

जेईई मेन 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड को जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकते है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष लगभग नौ लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2023 दी। परिणामों के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी, टॉपर्स सूची, अखिल भारतीय रैंक सूची, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है। जेईई मेन रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

Exit mobile version