Site icon hindi.revoi.in

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा – ‘पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है, किसी खड़गे-फड़गे को नहीं’

Social Share

पटना, 22 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विगत 19 दिसम्बर को हुई इंडी गठबंधन (I.N.D.I.A.) की चौथी बैठक में पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आने के बाद जदयू नेता खासा नाराज दिख रहे हैं और उनके बयानों में भी उनकी नाराजगी साफ झलक रही है।

दरअसल, जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि नीतीश कुमार को विपक्षी गुट में अहम पद दिया जाएगा। लेकिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हम नहीं जानते कि यह खड़गे-फड़गे कौन हैं

यही वजह है कि बैठक के बाद जदयू के नेता तरह-तरह के बयान देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी कडी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुनते ही जदयू विधायक गोपाल मंडल भड़क गए और कहा, ‘हम नहीं जानते कि यह खड़गे-फड़गे कौन हैं।’

गोपाल मंडल ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार को जानता है, किसी खड़गे-फड़गे को नहीं। मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा, ‘अभी आप उनका नाम बोले हैं तो हम सुने हैं। मुझे तो पता भी नहीं था कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आप बोले तो मैं जान गया। उनको कुछ मुख्य लोग जानते होंगे। लेकिन आम पब्लिक सिर्फ नीतीश कुमार को जानती है।’

भाजपा को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार जरूरी हैं

इसके साथ ही गोपाल मंडल ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि सब कोई नीतीश कुमार को जानता है। मंडल ने यह भी कहा कि भाजपा को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार जरूरी हैं। जब तक भाजपा के विरोध में नीतीश कुमार को नहीं चुना जाएगा, तब तक नहीं हराया जा सकता है क्योंकि नीतीश कुमार को हिन्दुस्तान जानता है।

Exit mobile version