Site icon hindi.revoi.in

जदयू नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Social Share

पटना, 1 सितंबर। बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वारिष्ठ नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनके हाल ही में दिए गए बयान से जदयू में नाराजगी चल रही थी। वे पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे थे।

वहीं अब उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को जदयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी। केसी त्यागी की पार्टी से विदाई का कारण उनके कई बयानों को माना जा रहा है, जो अक्सर पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे। केसी त्यागी ने कई मौकों पर पार्टी नेताओं से परामर्श किए बिना बयान दिए, जिससे पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई।

उनके बयानों के कारण एनडीए के भीतर मतभेद की खबरें भी सामने आईं। विदेश नीति के मुद्दे पर त्यागी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए इज़राइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए साझा बयान पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे जेडीयू नेतृत्व असहज महसूस करने लगा।

Exit mobile version