पटना, 29 मार्च। पटना से सटे दानापुर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता दीपक मेहता की हत्या कर दी। घटना के
प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू के दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप अपने घर के मेन गेट पर खड़े थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बवाल के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया और अपराधियों पर काररवाई की मांग की। इस दौरान नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की गई। इसके अलावा दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की गई। सड़क पर कई गाड़ियों और जेसीबी के शीशे तोड़ डाले गए। हालात को देखते हुए इलाके में रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस इस वारदात के पीछे जमीन विवाद से लेकर चुनावी रंजिश सहित कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
दो बाइक पर सवार 4-5 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि दीपक रात का खाना खाकर करीब साढ़े नौ बजे अपने ही घर के कैंपस में टहल रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक से बालू आया। इसके अंदर आने के लिए उन्होंने गेट खुलवाया। ट्रंक अंदर आ ही रहा था कि दो बाइक पर सवार चार से पांच अपराधी भी पहुंच गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, एक अपराधी ने बाइक से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। दीपक के सिर और सीने में गोली लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गए।
गंभीर हालत में उन्हें पटना के राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपक को गोली मारने वाले शूटरों की उम्र 17 से 18 वर्ष के आसपास थी। इस वारदात के बाद पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है।