बेंगलुरु, 1 मई। कई महिलाओं के कथित यौन शोषण को लेकर जांच का सामना कर रहे हासन के सांसद और भाजपा-जद(एस) गठबंधन के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि सच्चाई सामने आएगी।
प्रज्वल ने एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए 7 दिनों का समय मांगा
हासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गत 26 मई को मतदान समाप्त होते ही देश छोड़कर चले गए मौजूदा सांसद प्रज्वल ने कर्नाटक सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है ताकि कथित तौर पर उनसे संबंधित लगभग 3,000 अश्लील वीडियो और तस्वीरों के विशाल भंडार की जांच की जा सके, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री और JDS के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘चूंकि मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी बेंगलुरु को सूचित किया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।’
ವಿಚಾರಣೆಗೆ ಹಾಜರಾಗಲು ನಾನು ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಇಲ್ಲದ ಕಾರಣ, ನಾನು ನನ್ನ ವಕೀಲರ ಮೂಲಕ C.I.D ಬೆಂಗಳೂರಿಗೆ ಮನವಿ ಮಾಡಿದ್ದೇನೆ.
ಸತ್ಯ ಆದಷ್ಟು ಬೇಗ ಹೊರಬರಲಿದೆ.
As I am not in Bangalore to attend the enquiry, I have communicated to C.I.D Bangalore through my Advocate. Truth will prevail soon. pic.twitter.com/lyU7YUoJem
— Prajwal Revanna (@iPrajwalRevanna) May 1, 2024
गौरतलब है कि एचडी देवेगौड़ा के विधायक पुत्र व पूर्व मंत्री 67 वर्षीय एच.डी. रेवन्ना और 33 वर्षीय पौत्र प्रज्वल के खिलाफ होलेनरसीपुरा में उनकी मेडल (घरेलू सहायिका) और रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद JDS ने प्रज्वल को पार्टी से निलम्बित भी कर दिया है।
एचडी रेवन्ना बोले – ‘SIT का सामना करने को तैयार हूं‘
इस बीच प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर SIT की नोटिस पर पूछताछ का सामना करने के बाबत तैयार दिखे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मुझे एसआईटी ने नोटिस दी है। मैं एसआईटी का सामना करने के लिए तैयार हूं।’