बेंगलुरु, 25 जुलाई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में जनता दल (सेकुलर) और भारतीय जनता पार्टी के बीच कथित गठबंधन पर जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को स्पष्ट शब्दों कहा कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा, ‘मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं। किसी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है, हम अपने दम पर स्वतंत्र रूप से लड़ाई लड़ेंगे।’
हालांकि देवेगौड़ा के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी जेडीएस ने राज्य के हित में विपक्ष के रूप में भाजपा के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने उन्हें पार्टी के संबंध में कोई भी अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
वैसे कुमारस्वामी ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर यह भी कहा था कि अभी चुनाव के लिए काफी समय है। उनके बयान से भाजपा को इसलिए भी बल मिला था कि ‘अशोभनीय और अपमानजनक आचरण’ के लिए 10 भाजपा विधायकों को सदन से निलंबित किए जाने के बाद जद (एस) और भाजपा दोनों दलों के विधायकों ने विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया था।
खैर, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा, ‘चाहे हम (पार्टी) पांच, छह, तीन, दो या एक सीट जीतें, हम लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद केवल उन्हीं जगहों पर उम्मीदवार उतारेंगे, जहां हम मजबूत हैं।’