Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, जेसीओ और 4 जवान शहीद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जम्मू, 11 अक्टूबर। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और चार जवान शहीद हो गए। सैन्य सूत्रों के अनुसार आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। इसमें आतंकियों की संख्या चार से पांच हो सकती है।

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम समाचार मिलने तक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी जारी थी।

कश्मीर संभाग में दो आतंकी ढेर

उधर, सुरक्षा बलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी अनंतनाग और दूसरा बांदीपोरा में मारा गया है। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़ा था और शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था।

अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस आतंकियों के एक मददगार को पकड़ने गई थी। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुआ है।

Exit mobile version