Site icon hindi.revoi.in

जयाप्रदा को 6 महीने की सजा, थियेटर के कर्मचारियों ने पेमेंट न देने का लगाया था आरोप

Social Share

मुंबई, एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं जयाप्रदा को चेन्नई की एक कोर्ट ने 6 महीने की सजा सुनाई है। मामला रोयापेट्‌टा स्थित उनके ही एक थिएटर का है, जहां के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इस संबंध में जयाप्रदा पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जया के इस थिएटर की देखभाल उनके बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू करते थे।

उनके मैनेजमेंट में थिएटर अपने कर्मचारियों को ESI (कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम) नहीं दे पाया था, जिसके चलते सभी कर्मचारियों ने कोर्ट का रुख किया। हालांकि, जयाप्रदा ने अदालत से इस मामले को खारिज करने की अपील करते हुए अपने कर्मचारियों को पूरी रकम देने का वादा किया था लेकिन लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने उनकी अपील पर आपत्ति जताई।

अब इस मामले में जयाप्रदा और उनके इस थिएटर से जुड़े तीन अन्य लोगों को छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई। सभी को 5,000 रुपए का जुर्माना भी भरने को कहा गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में जयाप्रदा को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि 70 और 80 के दशक में जया बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा की आईकॉनिक स्टार थीं।

इंडस्ट्री में उनकी तुलना श्रीदेवी जैसी फीमेल सुपरस्टार से की जाती थी। दोनों एक-दूसरे के कॉम्पिटीटर थे। बॉलीवुड में जया ने तोहफा, शराबी, आखिरी रास्ता, आज का अर्जुन और थानेदार समेत कई हिट फिल्में दीं। 1994 में पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए उन्होंने फिल्में छोड़ दी थीं।

Exit mobile version