Site icon hindi.revoi.in

जयंत चौधरी का राष्ट्रीय लोकदल औपचारिक रूप से NDA में शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 2 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक और गठबंधन सहयोगी मिल गया, जब जयंत चौधरी का राष्ट्रीय लोकदल (RLD) शनिवार को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गया। इस क्रम में पार्टी नेता जयंत चौधरी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की।

अमित शाह ने जयंत चौधरी का किया स्वागत

जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ‘राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी का एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों में विश्वास प्रकट करते हुए उनके एनडीए में आने से किसान, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के हमारे संकल्प को और बल मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार कर अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध है।’

वहीं जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर लिखा कि आज माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाकात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।’

जेपी नड्डा के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए जयंत चौधरी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह और जेपी नड्डा जी से भेंट कर NDA में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!’

विधायकों से बातचीत के बाद लिया गया निर्णय

गौरतलब है कि रालोद प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि उनके दादा चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के बाद उनकी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद एनडीए के साथ जाने का फैसला किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी के विधायक रालोद के राजग में शामिल होने से नाराज हैं, उन्होंने कहा, ‘अगर कोई ये खबर दे रहा रहा है, तो मुझे नहीं लगता कि उन्होंने विधायकों से बात की है। मैंने विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात की और उसके बाद कोई निर्णय लिया।’

आरएलडी को दो लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट देने पर चर्चा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरएलडी की जाटों और किसानों के बीच अच्छी पैठ है। चर्चा है कि भाजपा के साथ गठबंधन में उसे बागपत और बिजनौर दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट दी जाएगी। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीटों की भी चर्चा हुई, लेकिन इन मांगों की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। पहले खबर आई थी कि यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में राज्य की 80 सीटों में से 29 सीटें हैं, जिनमें से पिछले महीने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ आरएलडी का सात सीटों पर समझौता हुआ था।

Exit mobile version