Site icon hindi.revoi.in

विश्व एथलेटिक्स : भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता रजत पदक

Social Share

यूजीन (ओरेगन, अमेरिका), 24 जुलाई। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा ने यहां हेवार्ड फील्ड स्टेडियम में जारी 18वीं विश्व थलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को इतिहास रचा, जब वह भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए।

19 वर्ष पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में जीता था कांस्य पदक

नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रक्षेप किया, जो उनको रजत पदक दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हुआ। विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाले नीरज सिर्फ दूसरे एथलीट हैं। 19 वर्ष पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।

हरियाणा के 24 वर्षीय एथलीट नीरज को जेवलिन थ्रो फाइनल में सबसे पहले थ्रो के लिए आना पड़ा, लेकिन उनका थ्रो फाउल रहा। नीरज  ने अपना दूसरा थ्रो अच्छे अंदाज में फेंका, जिसने 82.39 मीटर की दूरी तय की। इससे वे चौथे स्थान पर पहुंच गए।

नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में 86.37 मीटर थ्रो किया। तीन प्रयासों में ये उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। हालांकि, अभी भी वे चौथे स्थान पर थे। लेकिन चौथे अटेम्प्ट के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने चौथे प्रयास मे में 88.13 मीटर का थ्रो किया।

पांचवें अटेम्प्ट में फाउल रहने के बावजूद नीरज का बेस्ट 88.13 मीटर रहा, जो ग्रेनेडा के दिग्गज एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे। एंडरसन पीटर्स ने पहले अटेम्प्ट में 90.21 मीटर थ्रो फेंका और फाइनल में अपना बेंचमार्क सेट किया। एंडरसन ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 90.46 मीटर का थ्रो फेंका और अपना पहला स्थान बरकरार रखा और स्वर्ण पदक पर नाम लिखाया।

रोहित यादव को 10वां स्थान मिला

भारत के एक अन्य एथलीट रोहित यादव को दसवां स्थान मिला। 21 वर्षीय रोहित ने अपने तीसरे प्रयास में 78.72 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रक्षेप किया।

Exit mobile version