Site icon hindi.revoi.in

जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, भारत ने पहले टी20 मैच में DLS से आयरलैंड को दो रन से हराया

Social Share

डबलिन, 18 अगस्त। पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी के चलते लगभग 11 माह बाद बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को यहां दमदार प्रदर्शन किया और मेहमानों ने बारिश से बाधित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली (डीएलएस) के आधार पर दो रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली।

बुमराह के अलावा प्रथम प्रवेशी प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट लिए

मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि प्रथम प्रवेशी प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आयरलैंड ने खराब शुरुआत के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी के नाबाद अर्धशतक (51 रन, 33 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की मदद से सात विकेट पर 139 रन बनाए। भारत ने 6.5 ओवरों में दो विकेट पर 47 रन जोड़े थे, तभी बारिश आ धमकी। अंततः खेल रद करना पड़ा। डीएलएस लागू किया गया तो उस वक्त टीम इंडिया लक्ष्य से दो रन ज्यादा बना चुकी थी।

भारत की जवाबी काररवाई ठीक रही, जब यशस्वी जायसवाल (24 रन, 23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 19 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका ) ने 38 गेंदों पर 46 रन जोड़े। क्रेग यंग ने हालांकि सातवें ओवर में लगातार गेंदों पर जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को पैवेलियन भेजर भारत को दोहरा झटका दिया। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई। अंततः अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार छह बजकर 15 मिनट पर खेल रद करने का फैसला किया।

आयरिश बल्लेबाज बैरी मैकार्थी का नाबाद अर्धशतक

इसके पूर्व आयरलैंड ने 11वें ओवर तक 59 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद कर्टिस कैम्फर (39 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी से टीम को लड़ने लायक स्कोर प्रदान किया। मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया।

स्कोर कार्ड

मैकार्थी ने 13वें ओवर में बिश्नोई को पारी का पहला छक्का लगाया। पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाने वाले बुमराह को भी दूसरे स्पैल में कैम्फर ने छक्का जड़ा जबकि मैकार्थी ने कृष्णा की गेंद को नसीहत दी। बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला, लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे डाले।

प्रसिद्ध के साथ रिंकू सिंह ने भी डेब्यू किया

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी डेब्यू किया। लेकिन रिंकू की बल्लेबाजी की नौबत ही नहीं आई। दूसरा टी20 रविवार को यहीं खेला जाएगा।

Exit mobile version