Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : द ओवल में जसप्रीत बुमराह का कहर, भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर बिखरने के बाद 10 विकेट से पिटे अंग्रेज

Social Share

लंदन, 12 जुलाई। दुनिया के तीव्रतम गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने यहां द केनिंगटन ओवल में मंगलवार को ऐसा कहर बरपाया कि एक दिनी सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पारी 110 रनों पर ही बिखर गई।

बुमराह के करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7.2-3-19-6)

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बूम बूम बुमराह (7.2-3-19-6) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जहां छह शिकार किए वहीं मो. शमी ने 31 पर तीन शिकार किए और प्रसिद्ध कृष्णा ने 26 पर एक सफलता पाई। इस मारक आक्रमण के सामने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लिश टीम 25.2 ओवरों में ही निबट गई। सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके, जिनमें कप्तान जोस बटलर (30 रन, 32 गेंद, छह चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे।

रोहित व धवन ने भारत को दिलाई पहली बार 10 विकेट की धांसू जीत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन, 58 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) और शिखर धवन (नाबाद 31 रन, 54 गेंद, चार चौके) को इस पिद्दी लक्ष्य के सामने कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने पहले विकेट पर 18.4 ओवरों में अटूट 114 रनों की साझेदारी से मेहमानों को 188 गेंदों के रहते 10 विकेट की धांसू जीत दिला दी। यह पहला अवसर था, जब इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 10 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

स्कोर कार्ड

दो दिन पूर्व टी20 सीरीज पर 2-1 के अंतर से अपना नाम लिखा चुकी टीम इंडिया ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर

फिलहाल अंग्रेज बल्लेबाजों का बिखराव ही मुकाबले की असल कहानी रहा, जिसके तहत आधी टीम आठवें ओवर में 26 के योग पर लौट चुकी थी। इनमें चार विकेट लेने वाले बुमराह ने ओपनर जेसन रॉय, जो रूट और लिएम लिविंगस्टन को खाता नहीं खोलने दिया जबकि जॉनी बेयरस्टो सात रन बना सके। दूसरी तरफ शमी की गेंद पर बेन स्टोक्स खाता नहीं खोल सके थे। अंततः इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई। इसके पूर्व उसका पिछला निम्नतम स्कोर (125) ने 2006 में जयपुर में देखने को मिला था।

छठी बार भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट

बुमराह, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा की मदद से भारत को एक दिवसीय क्रिकेट में यह छठा अवसर मिला, जब तेज गेंदबाजों ने सभी छह विकेट लिए।

बुमराह ने दूसरी बार एक दिनी में 5 या ज्यादा शिकार किए

करिअर का 71वां एक दिनी मैच खेलने उतरे 28 वर्षीय बुमराह की बात करें तो उन्होंने टेस्ट पारी (6-27) और एक दिनी (5-27) में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही यह दूसरा मौका था, जब उन्होंने एक दिनी में पांच या ज्यादा शिकार किए। इंग्लैंड की धरती पर किसी गेंदबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय गेंदबाजी

एक दिवसीय मैचों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी –

चोटिल विराट कोहली के बिना उतरी भारतीय टीम

भारत ने इस मैच में ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विराट कोहली को नहीं उतारा वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव था, लिहाजा उनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया।

Exit mobile version