मुंबई, 3 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में सोमवार को पल्लेकल (श्रीलंका) में नेपाल के खिलाफ खेले वाले मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बगैर उतरेगी। बीसीसीआई के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि बुमराह निजी कारणों से घर लौट आए हैं। टूर्नामेंट में उनकी वापसी की सटीक तारीख भी अभी स्पष्ट नहीं है।
बुमराह शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से बीच में रद हुए मैच के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे थे और 14 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। हालांकि बारिश के चलते पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकी, जिसके बुमराह सहित भारतीय गेंदबाजों को मायूस होना पड़ा था।
इस बीच बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वह निजी कारणों से ही घर लौटे हैं। गौरतलब है कि बुमराह हाल ही में लंबी चोट के बाद भारतीय टीम में लौटे थे। सीनियर तेज गेंदबाज ने आयरलैंड सीरीज में रोहित रहित टीम की कप्तानी की थी।
बीसीसीआई ने कहा – बुमराह को फिटनेस संबंधी कोई चिंता नहीं
वह बीसीसीआई की अनुमति से निजी कारणों से रविवार को मुंबई वापस आ गए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें फिटनेस संबंधी कोई चिंता नहीं है।’ 29 वर्षीय तेज गेंदबाज के श्रीलंका में एशिया कप के सुपर फोर चरण के लिए टीम इंडिया की टीम में वापसी की उम्मीद है।
एकादश में बुमराह की जगह ले सकते हैं मो शमी
बताया जा रहा है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नेपाल के खिलाफ भारत के आगामी मैच में बुमराह की जगह ले सकते हैं। रोहित एंड कम्पनी सोमवार को पल्लेकल में एशिया कप में पदार्पण कर रहे नेपाल से भिड़ेगी। वरिष्ठ तेज गेंदबाज शमी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के पहले मैच में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था।