Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ने जाहिर की पीड़ा, बीसीसीआई ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Social Share

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह दुखी हैं और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी पीड़ा जाहिर की है।

बुमराह ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।’

जसप्रीत बुमराह की इस पोस्ट पर बीसीसीआई का भी रिऐक्शन सामने आया है। बीसीसीआई ने रिट्वीट करके लिखा, ‘हमारा स्पीडस्टार जल्द ठीक हो।’

दरअसल, बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में भारत की संभावनाओं को प्रभावित करेगी क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था , लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए अब तक बुमराह की जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है, लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है।

पहले भी पीठ दर्द से परेशान होते रहे हैं बुमराह

वैसे देखा जाए तो बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं। उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है। बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच – पांच मैच खेले जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले।

 

Exit mobile version