Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेट : जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, 24 टेस्ट में पूरे किए 100 विकेट

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लंदन, 6 सितम्बर। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यहां केनिंगटन ओवल ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चतुर्थ टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया और सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए।

टेस्ट करिअर का 24वां मैच खेल रहे बुमराह ने दूसरे सत्र में ओली पोप को बोल्ड मारने के साथ ही 100 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर लिया। कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। दरअसल, बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह चार मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। इनमें चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी में चाय के पहले तक लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं।

भारत के 7 गेंदबाजों ने लिए हैं 100 या ज्यादा टेस्ट विकेट

भारत के लिए अब तक सात तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, ईशांत शर्मा, करसन घावरी, इरफान पठान और मोहम्मद शमी शामिल हैं।

वैसे भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लेग स्पिनर अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं, जिनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 18वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था।

टीम इंडिया ओवल टेस्ट में जीत की देहरी पर

इस बीच टीम इंडिया चौथे टेस्ट के अंतिम दिन चाय तक इंग्लैंड के खिलाफ जीत की देहरी पर जा खड़ी हुई थी। 368 रनों के कठिन लक्ष्य के सम्मुख मेजबानों ने दूसरे सत्र तक 84.1 ओवरों में 193 रनों पर आठ विकेट खो दिए थे। तब तक भारतीय गेंदबाजों में बुमराह, शार्दूल ठाकुर व रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट ले चुके थे। अंतिम सत्र में इंग्लैंड को जीत के लिए बचे 37.5 ओवरों में 175 रनों की दरकार थी जबकि भारत को सीरीज में 2-1 की बढ़त के लिए सिर्फ दो विकेटों की जरूरत थी।

Exit mobile version