Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, चोटिल जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। भारत ने अगले माह 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। हालांकि टीम को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी, जो रविवार को संपन्न एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

आईसीसी टी20 विश्व कप : वार्मअप मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश की अनुमति नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है।

आवेश खान व बिश्नोई बाहर, अश्विन बरकरार

बुमराह की पीठ में चोट लगी थी जबकि हर्षल की मांसपेशियों में खिंचाव था। इन दोनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया)’ किया और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें फिट घोषित किया। हालांकि आवेश खान और रवि बिश्नोई टीम में जगह बनाने से चूक गये। बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गई।

मो. शमी, श्रेयस, बिश्नोई व दीपक चाहर विश्व कप के स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हालांकि टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे। वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज की टीम का हिस्सा होंगे। शमी उन चार ‘स्टैंड बाई’ खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

टूर्नामेंट के मैचों का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व कप के लिए ‘रिजर्व’ खिलाड़ियों में शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, बिश्नोई और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं। हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान फिटनेस और कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए एनसीए जायेंगे।

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा

16 टीमों की प्रतियोगिता में आठ टीमों को सीधे सुपर 12 में प्रवेश दिया गया है जबकि आठ टीमें पहले राउंड के मुकाबले खेलेंगी। पहले राउंड की शीर्ष चार टीमें सुपर 12 चरण में प्रवेश करेंगी। भारत को सुपर 12 चरण के समूह दो में पाकिस्तान, बांग्लादेश व दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। भारत ग्रुप का अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेगा।

टी20 विश्व कप की 2022 टीमें :-

राउंड 1

सुपर 12

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, व दीपक चाहर।

सुपर 12 चरण में भारत के मैचों का कार्यक्रम

Exit mobile version