नई दिल्ली, 27 नवम्बर। टीम इंडिया के सुपरफास्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ गेंदबाजी की पुरस्कार मिला और वह बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक गेंदबाज बन गए।
रबाडा और हेजलवुड को पीछे छोड़ हासिल किया शीर्ष स्थान
आगामी छह दिसम्बर को 31वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार अहमदाबादवासी बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी पेसर कैगिसो रबाडा को पछाड़कर कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार शीर्ष स्थान पर वापसी की। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले वह रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे। लेकिन पर्थ में आठ विकेट चटकाने के साथ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने बुमराह ने दो पायदान की छलांग के साथ फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
🔹 Jasprit Bumrah reclaims throne
🔹 Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli rise
🔹 Mehidy Hasan makes his markBig changes in the ICC Men's Test Player Rankings after the #AUSvIND and #WIvBAN matches 👉 https://t.co/6Rs2GY3snX pic.twitter.com/9TXa2JhcEg
— ICC (@ICC) November 27, 2024
फरवरी में शीर्ष पर पहुंचने वाले देश के पहले पेसर बने थे
इससे पहले फरवरी में बुमराह टेस्ट क्रिकेट के लिए ICC गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहने के बाद बुमराह ने अक्टूबर में कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने सीरीज में ऑफ स्पिनर आर. अश्विन के बराबर 11 विकेट लिए थे।
इस बीच डरबन में श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए जबकि हेजलवुड भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने के बावजूद तीसरे स्थान पर खिसक गए। वहीं पर्थ टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दो पायदान नीचे खिसक गए और शीर्ष पांच से बाहर हो गए।
उल्लेखनीय है कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ाहट के बावजूद कप्तान बुमराह की अगुआई में दोनों पारियों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल व अनुभवी विराट कोहली के दमदार शतकीय प्रहारों के सहारे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा था। एशिया के बाहर भारत की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी।
अश्विन व जडेजा भी टॉप 10 में बरकरार
टॉप 10 की लिस्ट में बुमराह के अलावा दो अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चौथे और रवींद्र जडेजा पांचवे नंबर पर हैं। अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है जबकि जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। हालांकि दोनों ही स्पिनर इस वक्त टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं।
यशस्वी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे, कोहली को भी फायदा
टीम इंडिया के 22 वर्षीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पर्थ टेस्ट में शतकीय प्रहार का फायदा मिला। यशस्वी दो पायदान की छलांग से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 825 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर जा पहुंचे हैं। इसी सप्ताह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने ऋषभ पंत का छठा स्थान कायम है जबकि विराट कोहली नौ पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।