Site icon hindi.revoi.in

जापान ने रूस व बेलारूस के खिलाफ प्रतिबंधों का किया खुलासा, बताई यह वजह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

टोक्यो, 8 मार्च। जापान के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई के जवाब में रूस और बेलारूस के खिलाफ तीसरे प्रतिबंध का विवरण जारी किया। इस नये प्रतिबंध सूची में 20 रूसी और 12 बेलारूसी नागरिकों के साथ-साथ दो रूसी तथा 12 बेलारूसी संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और खुफिया संगठनों सहित बेलारूस के रक्षा मंत्रालय के लिए निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, व्यक्तिगत प्रतिबंध विशेष रूप से क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव, चेचन नेता रमजान कादिरोव, व्यवसायी बोरिस रोटेनबर्ग और अलीशर उस्मानोव और अन्य पर भी पाबंदी लगायी गयी है। जापानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, जापान ने रूस को तेल शोधन उपकरण के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया है।

Exit mobile version