Site icon Revoi.in

देश के विभिन्न हिस्सों में हर्षोल्‍लास के साथ मनाई जा रही जन्माष्टमी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 19 अगस्त। भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्सव ‘जन्‍माष्‍टमी’ शुक्रवार को देश के विभिन्‍न भागों में श्रद्धा और आस्‍था के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्‍ण के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं।

इस कड़ी में भगवान श्रीकृष्‍ण की जन्‍मस्‍थली मथुरा और वृंदावन में तो भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा है, जहां  बाकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्‍कॉन मंदिर और श्रीकृष्‍ण जन्मभूमि मंदिर सहित हजारों मंदिरों को सुरुचि‍पूर्ण ढंग सजाया गया है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुरुमू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्‍माष्‍टमी के पावन अवसर पर देश विदेश में रह रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्‍ट्रपति द्रौप‍दी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्‍ण के जीवन और उनके उपदेशों में कल्‍याण और सदाचार का संदेश शामिल हैं। भगवान कृष्‍ण ने निष्‍काम कर्म का उपदेश दिया और धर्म के मार्ग पर चलकर परम सत्‍य को प्राप्त करने की राह दिखाई।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, ‘जन्‍माष्‍टमी का विशेष आध्‍यात्मिक महत्‍व है। यह अधर्म पर धर्म की विजय में हमरा विश्‍वास मजबूत करता है़।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्‍माष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाए दी हैं। उन्‍होंने श्रद्धा और आस्‍था के इस पर्व पर लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि‍ और सौभाग्‍य की कामना की।