Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-श्रीनगर भीषण हादसा: हाइवे पर 300 फुट गहरी खाई में गिरी SUV कार, 10 लोगों की मौत

Social Share

रामबन जिले में शुक्रवार को एक एसयूवी फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था। देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में एसयूवी 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।

अधिकारियों ने बताया कि दस लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान मौके पर हैं। भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

बारिश और अंधेरा बना रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौती

रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत सुबह-सुबह ही हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि, इस इलाके में मौजूद गहरी खाइयों, अंधेरे और लगातार हो रही बारिश की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। बीच में कुछ देर के लिए राहत-बचाव अभियान रोके जाने की भी जानकारी सामने आई। रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे ज्यादा मुसीबत बारिश बनी है, जिसकी वजह से बचाव कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Exit mobile version