Site icon hindi.revoi.in

जम्मू कश्मीर: कठुआ में किसान को खेत में दो मोर्टार मिले

Social Share

जम्मू कश्मीर, 29 सितंबर। (PTI) कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पट्टी मेरू गांव में एक किसान को अपने खेत में दो ज़िंदा मोर्टार मिले। किसान अपने खेत की जुताई कर रहा था तभी उसे मोर्टार मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मोर्टार को जब्त कर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों मोर्टार काफी पुराने और कबाड़ से भरे हुए प्रतीत होते हैं। ऐसा लगता है कि ये मोर्टार पहले सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन के दौरान दागे गए थे, जो जमीन में दब गए थे।

Exit mobile version