Site icon Revoi.in

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का भाजपा के साथ गबठबंधन से इनकार, विधानसभा चुनाव में उतारे अपने उम्मीदवार

Social Share

श्रीनगर, 21 अगस्त। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) ने राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। हालांकि अपनी पार्टी ने कांग्रेस के साथ भी गठबंधन नहीं किया और 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी। दिलचस्प यह है कि अपनी पार्टी को अब तक भाजपा की टीम ‘बी’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन ऐन चुनाव के वक्त ने अपनी पार्टी ने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए हर सीट पर बहुकोणीय मुकाबले का आगाज कर दिया।

सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JKAP

JKAP के पूर्व विधायक और मंत्री अशरफ मीर ने कहा, ‘हम भाजपा या कांग्रेस के किसी भी गुट से गठबंधन नहीं करेंगे। हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। हमें बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने अपने बेटे के साथ मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा भी अकेले दम लड़ेगी चुनाव, कुछ सीटों पर उतारेगी निर्दलीय

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी। इस बीच कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं और उसने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि, उसने कहा है कि गठबंधन के मापदंड लोकसभा चुनाव से अलग होंगे।

JKAP ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली सूची

दूसरी ओर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में दक्षिण कश्मीर के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी संसदीय अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर मीर ने पहली सूची जारी करने पर खुशी का भी इजहार किया। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत किया है, उनके नाम पर पार्टी अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने अपनी मंजूरी दे दी है।

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के जिन नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया है, उनमें पहलगाम से रफी अहमद मीर, अनंतनाग से हिलाल अहमद शाह, बिजबेहरा से तारीक शाह वीरी, डीएच पोरा से अब्दुल माजिद पद्दार, देवसर से रियाज अहमत भट्ट, जैनापोरा से एडवोकेट गौहर हसन वानी, पंपोर से मीर अल्ताफ और शोपियां से एडवोकेट ओवैस खान के नाम शामिल हैं।

18 सितम्बर को पहले चरण में 24 सीटों पर होनी है वोटिंग

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर को पहले चरण में जिन 24 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें से 16 सीटें कश्मीर घाटी और आठ सीटें जम्मू इलाके की हैं। पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जा सकते हैं। वहीं, संभावना है कि एक दो दिनों में पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दें।