Site icon hindi.revoi.in

जम्मू कश्मीर : माछल सेक्टर में ऑपरेशनल टास्क के दौरान खाई में गिरे सेना के तीन जवान शहीद

Social Share

श्रीनगर, 11 जनवरी। कश्मीर के माछल सेक्टर में आज एक बड़े हादसे की खबर समने आई है। यहां पर नियमित काम के दौरान एक जेसीओ और दो ओआर का एक दल गहरी खाई में फिसल गया। दरअसल, ट्रैक पर अचानक से बर्फ गिर आई जिससे सेना के तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए।

इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए हैं। तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है। ये तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे। इनमें 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था।

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि एक नियमित ऑप टास्क के दौरान 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version