श्रीनगर, 25 दिसंम्बर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम घेराबंदी एवं तलाश अभियान चला रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान शुरू मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।”
मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद सहित विस्फोटक सामग्री बरामद। अभियान जारी है।” दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार से यह दूसरी मुठभेड़ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।