Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, लगातार हो रही फायरिंग

Social Share

श्रीनगर, 24 दिसम्बर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के अरवानी के मुमन्हल इलाके में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया पुलिस ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम एक जगह पर पहुंची, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है।”

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक की बुधवार शाम अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले बुधवार को ही जम्मू कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए. पहले हमले में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। इस घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए।

श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की। शख्स की पहचान रऊफ अहमद खान के तौर पर हुई, उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version