श्रीनगर, 8 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की बची 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अंदरखाने बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है कि मनोज सिन्हा उप राज्यपाल (LG) पद से इस्तीफा देने वाले हैं और उन्हें एक बार फिर गाजीपुर से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली गई है।
हालांकि इस खबर की अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन भाजपा के सूत्रों की यही कहना है, जो यह भी कह रहे हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को जम्मू-कश्मीर का अगला एलजी बनना तय है़। वीके सिंह गाजियाबाद से मौजूदा सांसद हैं, हालांकि इस बार उनकी जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है।
2019 में गाजीपुर से चुनाव हारने के बाद एलजी बनाए गए थे मनोज सिन्हा
उल्लेखनीय है कि मनोज सिन्हा ने सात अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर एलजी का पद संभाला था। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं और मई, 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। वह रेल और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे। भाजपा ने अब तक उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं, जिनमें गाजीपुर भी शामिल है।
गृह जनपद गाजीपुर से 3 बार सांसद रहे हैं सिन्हा
गाजीपुर मनोज सिन्हा का गृह जनपद भी है, जहां से वह तीन बार 1996, 1999 और 2014 में सांसद रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की शिवकन्या कुशवाहा को हराया था। लेकिन 2019 में सिन्हा बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के हाथों परास्त हो गए थे।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हॉट बन चुकी है गाजीपुर सीट
अहम तथ्य यह है कि अफजाल के भाई मुख्तार अंसारी की पिछले दिनों बांदा जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद हृदयाघात से हुई मौत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। अफजाल सहित मुख्तार के परिजन स्पष्ट तौर पर आरोप लगा चुके हैं कि जेल में जहर देकर मुख्तार की हत्या की गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक ही सामने आया है, फिर भी प्रदेश सरकार के निर्देश पर घटना की मजिस्ट्रेट जांच जारी है। ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि अफजाल के मुकाबले मनोज सिन्हा के उतरने पर ऊंट किस करवट बैठता है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर में राजभवन के सूत्र हालांकि सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए बैठे हैं, लेकिन उनका दबे शब्दों में इतना जरूर कहना है कि राजभवन में हलचल तेज हुई है और नए उप राज्यपाल के आने की तैयारी भी है। सूत्र दावा करते सुने गए कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह को जम्मू-कश्मीर का नया उप राज्यपाल बनाया जा सकता है। फिलहाल दोनों घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि होना शेष है।