Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर: राजौरी और पुंछ में इंटरनेट बंद, आतंकियों को पकड़ने के लिए जारी है सर्च ऑपरेशन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 23 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकियों की खोज में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है। जहां पुंछ और राजौरी में आज से मोबाईल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के जंगलों में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के चार जवानों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही आतंकियों ढूंड निकालने के लिए बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इतने बड़े आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया, “इलाके में रात की घेराबंदी के बाद आज सुबह व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू हो गया है।”उन्होंने बताया कि अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।

Exit mobile version