Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर सरकार की घोषणा – नौगाम विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को एक लाख की सहायता  

Social Share

जम्मू, 16 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की अगुआई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (14 नवम्बर) की रात इस दुखद हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, 27 पुलिसकर्मी सहित 32 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सरकार ने प्रभावित परिवारों के प्रति मुआवजे का ऐलान किया है।

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा की गई।

इस बीच राज्य सरकार में मंत्री सकीना इटू ने नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वाले कुछ परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद इटू ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की। उन्होंने घायलों को यह आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था कि सरकार दिवंगतों के परिवारों, मित्रों और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ी है। उन्होंने यह भी बताया था कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version