Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पूर्व एसपीओ व पत्नी के बाद घायल बेटी ने भी तोड़ा दम

Social Share

श्रीनगर, 28 जून। जम्मू-कश्मीर के त्राल में रविवार की रात हुए आतंकी हमले में पूर्व एसपीओ के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पति व पत्नी की रात में ही मृत्यु हो गई थी जबकि घायल बेटी ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पूर्व एसपीओ के बेटा सेना का जवान

प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने त्राल के हरिपरिगाम गांव में पुलिस के पूर्व एसपीओ फजाय अहमद के घर में घुसकर हमला किया था। उस समय घर में फयाज, उसकी पत्नी राजा बेगम और 23 वर्षीया बेटी रफिया मौजूद थी। ताबड़तोड़ फायरिंग से तीनों को बुरी तरह घायल करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए थे।

पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था, तब तक पूर्व एसपीओ की मौत हो चुकी थी। इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई और सोमवार की सुबह बेटी ने भी दम तोड़ दिया। पूर्व एसपीओ का बेटा सेना का जवान है, जो इन दिनों ड्यूटी पर था।

आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा

हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि यह हमला क्यों किया गया। फिलहाल आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि मुखिबरी के शक में हत्या की गई है। ज्ञातव्य है कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमलों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिन पहले एक पुलिस इंस्पेक्टर की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version