Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार

Social Share

जम्मू, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सतर्कता के बीच सुरक्षा बलों को आतंकियों की एक बड़ी साजिश नाकाम करने में कामयाबी मिली है। इसके तहत जम्मू पुलिस ने आंतकी संगठन जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

मोटरसाइकिल आईईडी से थी हमले की तैयारी

गिरफ्तार आतंकियों की मुंतजिर मंजूर (पुलवामा), इजाहर खान उर्फ सोनू खान (शामली,उत्तर प्रदेश), तौफीक अहमद शाह (शोपियां) और जहांगीर अहमद भट्ट (पुलवामा) के रूप में पहचान की गई है। आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी, जिसे पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया।

ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें घाटी में एक्टिव जैश के आतंकियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। इसके अलावा ये आतंकी 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की फिराक में भी थे। देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी इनके लोग कर रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले पुलिस की गिरफ्त में आए मुंतजिर मंजूर का संबंध आतंकी संगठन जैश से है। मुंतजिर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन और आठ राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड बरामद किया है। वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया।

सोनू ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की रेकी की थी

इसके बाद तीन और आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। शामली के कंडाला का रहने वाला इजाहर खान उर्फ सोनू ने बताया कि उसे पाकिस्तान के जैश कमांडर मुनाजिर खान ने अमृतसर से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था, जो ड्रोन से गिराए गए थे। इतना ही नहीं उससे पानीपत ऑयल रिफाइनरी की रेकी करने के लिए भी कहा गया था। सोनू ने रिफाइनरी का वीडियो बनाकर पाकिस्तान भी भेजा था। उससे अयोध्या में राम जन्मभूमि की रेकी करने के लिए भी कहा गया था।

तौफीक को दी गई थी बाइक खरीदने की जिम्मेदारी

तौफीक अहमद शाह को पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर शाहिद और अबरार ने जम्मू पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद उससे जम्मू में आईईडी ब्लास्ट करने के लिए एक बाइक खरीदने के लिए कहा गया था। इसके लिए आईईडी को ड्रोन से गिराया जाना था। तौफीक ऐसा करने से पहले ही गिरफ्तार हो गया।

फल व्यापारी जहांगीर जैश आतंकी शाहिद के संपर्क में था

चौथा गिरफ्तार आंतकी जहांगीर अहमद भट्ट कश्मीर में फल का कारोबार करता है। वह जैश के आतंकी शाहिद के लगातार संपर्क में था। उसने ही इजाहर खान की पहचान शाहिद से कराई थी। वह घाटी में जैश के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था।

इस बीच किश्तवाड़ में सेना ने आईईडी बरामद किया है। किश्तवाड़ के कुडी गांव में बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज भी कर दिया।