Site icon Revoi.in

अमेरिका में बोले जयशंकर – ‘गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है…वह एक असाधारण व्यक्ति थे’

Social Share

वॉशिंगटन, 1 अक्टूबर। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका दौरे के अंतिम चरण में शनिवार को उन्होंने भारत द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता पर कहा, “गांधी जयंती करीब है… महात्मा गांधी एक असाधारण व्यक्ति थे… उन्होंने ये बातें इतनी स्पष्टता से कही… गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है, लेकिन इसका सार वास्तव में बहुत सरल है कि सही काम करने, सभी के हित से जुड़े हुए काम करना और किसी को भी पीछे न छोड़ना है। जब हमने जी 20 की अध्यक्षता संभाली… कई मायनों में, ये संदेश हमारी सोच के केंद्र में था…।”

विदेश मंत्री वॉशिंगटन डीसी में इंडिया हाउस में ‘कलर्स ऑफ फ्रेंडशिप’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों की कोई सीमा नहीं है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका में कहा कि आज, नई दिल्ली और वाशिंगटन एक-दूसरे के साथ सबसे सुखद साझेदार के रूप में देखते हैं।

कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “…आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी मुश्किल है।…आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं। हम वास्तव में मानक बढ़ाते रहते हैं। हम नए डोमेन ढूंढते रहते हैं…आज भारत और अमेरिका एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हम वास्तव में एक-दूसरे को बहुत ही वांछनीय और सहज साझेदार के रूप में देखते हैं… इसलिए इस रिश्ते की केमिस्ट्री और सहजता मुझे इस बारे में बहुत आशा देती है कि संभावनाएं कहां पर हैं।”