लिस्बन, 1 नवंबर। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की और भारत-पुर्तगाल संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की। दो प्रमुख यूरोपीय देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुर्तगाल तथा इटली की अपनी चार दिवसीय यात्रा के पहले चरण में पुर्तगाल पहुंचे जयशंकर ने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के लिए उनके समर्थन की सराहना की।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मिलकर खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की और हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके मार्गदर्शन की सराहना की। इससे पहले, विदेश मंत्री ने यहां अपने पुर्तगाली समकक्ष जोआओ क्रेविन्हो के साथ ‘‘सार्थक बातचीत’’ की।
इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग में प्रगति पर चर्चा की और पश्चिम एशिया, यूक्रेन, मध्य एशिया और भारत-प्रशांत को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने पुर्तगाली गणराज्य की असेंबली के अध्यक्ष ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा से भी मुलाकात की और दो लोकतंत्रों के करीबी सहयोग के महत्व पर चर्चा की।
एक अन्य पोस्ट में जयशंकर ने कहा, ‘‘आज सुबह लिस्बन में पुर्तगाली गणराज्य की असेंबली के अध्यक्ष ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए उनके मजबूत समर्थन को हमेशा महत्व दिया है। एक अस्थिर दुनिया में हमारे दो लोकतंत्रों के करीबी सहयोग के महत्व पर चर्चा की।’’
जयशंकर ने कुछ प्रवासी कार्यक्रमों में भाग लिया और लिस्बन में राधा कृष्ण मंदिर के सामने महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुर्तगाल से जयशंकर इटली जाएंगे जहां वह अपने समकक्ष रक्षा मंत्री और ‘मेड इन इटली’ मामलों के मंत्री एंटोनियो तजानी से मुलाकात करेंगे।