नई दिल्ली, 6 जुलाई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नीट यूजी की आज से शुरू होने वाली काउंसिलिंग को स्थगित किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशान साधा है और प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री को असंवेदनशील करार दिया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज ही मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित करने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय जल्द ही काउंसिलिंग की नई तारीखों का एलान करेगा।
जयराम रमेश ने नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पूरा NEET-UG मामला हर दिन बदतर होता जा रहा है। इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री इस मामले में कितने अक्षम और असंवेदनशील हैं। हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।’
NEET-UG का पूरा मामला दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके बायोलॉजिकल शिक्षा मंत्री अपनी अक्षमता और असंवेदनशीलता के और भी प्रूफ दे रहे हैं। हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल असुरक्षित है।https://t.co/eiDwA1EFZU
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 6, 2024
विवादों में घिरी हुई नीट यूजी
वस्तुतः नीट यूजी लगातार विवादों में बनी हुई है। इस मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। अपनी सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने एनटीए को 1563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पुन आयोजित कराने का निर्देश दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि नीट यूजी काउंसलिंग पर कोई भी रोक नहीं लगाई जाएगी। फिलहाल कुछ लंबित याचिकाओं पर शीर्ष अदालत आठ जुलाई को सुनवाई करेगी। समझा जाता है कि एनटीए की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) उसके बाद ही नीट काउंसिलिंग की नई तिथियां घोषित करेगी।