Site icon hindi.revoi.in

जयराम रमेश ने कहा – जाति आधारित जनगणना कराना कांग्रेस पार्टी की गारंटी

Social Share

नंदुरबार, 12 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना उनकी पार्टी की गारंटी है। वह पार्टी नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के अंतिम चरण में महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

आरएसएस और भाजपा पर देश को विभाजित करने का लगाया आरोप

जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश को विभाजित करने और समाज का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ‘हमने गारंटी दी है कि सामाजिक, आर्थिक और जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। यह हमारे समाज का एक्स-रे है, जो हमें विभिन्न जातियों की जनसंख्या और हमारे देश की संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी दिखाएगा। यह हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों में उनकी हिस्सेदारी को भी प्रतिबिंबित करेगा।’

पीएम मोदी का रवैया और नीतियां विभाजनकारी

रमेश ने कहा, “निःसंदेह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ एक राजनीतिक रैली है, लेकिन यह किसी चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं है। इसका एक राजनीतिक लक्ष्य है और यह एक विचारधारा पर आधारित है। कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है, संतों का समूह नहीं है। हम कुछ चुनाव जीत सकते हैं और कुछ हार सकते हैं, जो एक वास्तविकता है। लेकिन वर्तमान में भाजपा और आरएसएस समाज को विभाजित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आरएसएस और भाजपा की सभी नीतियां विभाजनकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवैया और नीतियां विभाजनकारी हैं।”

किसानों, युवाओं और पहलवानों के दबाव का परिणाम है हरियाणा में बदलाव

हरियाणा में भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन के टूटने के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘हरियाणा में आप जो देख रहे हैं, वह लोगों, किसानों, युवाओं और पहलवानों के दबाव का परिणाम है – जय जवान, जय किसान, जय नवजवान और जय पहलवान। मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।’

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के 59 दिन पूरे, अंतिम चरण में महाराष्ट्र में प्रवेश

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा के 59 दिन पूरे हो गए हैं। अब तक की यात्रा के दौरान कांग्रेस ने तीन गारंटी की घोषणा की है – किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), युवाओं के लिए पांच न्याय और सामाजिक न्याय के लिए जाति आधारित जनगणना। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धुले में ‘महिला सम्मेलन’ में महिलाओं के लिए गारंटी की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में यात्रा के समापन के दिन 17 मार्च को राहुल गांधी श्रमिकों के लिए गारंटी की घोषणा करेंगे।

मुंबई के चैत्यभूमि में 17 मार्च को समाप्त होगी यात्रा

वहीं कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि धुले से रैली मालेगांव जाएगी और नासिक जाने से पहले राहुल गांधी किसानों की एक बैठक को संबोधित करेंगे। वहां वह भगवान शिव के त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी जाएंगे। यात्रा 16 मार्च को पालघर, भिवंडी और ठाणे से होकर गुजरेगी और अगले दिन 17 मार्च को मुंबई के चैत्यभूमि में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उसी शाम शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की एक रैली आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version