Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस को गहलोत और पायलट दोनों की जरूरत, संगठन के आधार पर निकाला जाएगा हल : जयराम रमेश

Social Share

खरगोन, 25 नवम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में पार्टी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों की ही जरुरत है और संगठन को प्राथमिकता देते हुए ही राजस्थान संकट का हल निकाला जाएगा।

जयराम रमेश आज मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। वे इन दिनों राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सिलसिले में मध्य प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जबकि पायलट युवा साथी हैं, ऊर्जावान, लोकप्रिय और पढ़े-लिखे हैं। पार्टी का संगठन सर्वोपरि है। संगठन को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान के संकट का हल निकाला जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गहलोत के साक्षात्कार के संदर्भ में रमेश ने कहा कि उसमें कुछ अप्रत्याशित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पर ये स्पष्ट है कि कांग्रेस एक परिवार हैं। हमें श्री गहलोत और श्री पायलट दोनों की जरुरत है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी में भय का माहौल नहीं है। कोई तानाशाही नहीं है, पार्टी में आलाकमान है, पर वो तानाशाही के आधार पर फैसला नहीं लेता।

Exit mobile version