Site icon hindi.revoi.in

जयराम रमेश ने की न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न की तारीफ, बोले-भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की जरूरत

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की अधिक आवश्यकता है। दरअसल अर्डर्न ने आज घोषणा की कि वह अपना पद छोड़ने जा रही हैं और प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यालय में 7 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा।

उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को देश में आम चुनाव होंगे और तब तक वह सांसद के तौर पर कार्य करेंगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट ने अपने करियर के चरम पर होने के दौरान संन्यास लेने के बारे में एक बार कहा था, तब जाओ जब लोग कहें कि यह क्यों जा रहा है, न कि तब जब लोग पूछें कि यह जा क्यों नहीं रहा है।

मर्चेंट की उक्ति का पालन करते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि वह पद छोड़ रहीं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति में उनके जैसे लोगों की अधिक आवश्यकता है।

Exit mobile version