पुणे, 10 दिसम्बर। कप्तान अर्जुन देशवाल (13 अंक) के शानदार खेल की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने मंगलवार की रात यहां प्रो कबड्डी लीग (PKL) के अपने अहम मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 42-29 से हरा दिया और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा।
नौवीं जीत के साथ जयपुर पिंक पैथर्स तालिका में छठे स्थान पर
जयपुर पिंक पैथर्स आज की जीत के बाद 18 मैचों में नौ जीत से 54 अंक के साथ छठे स्थान पर है। उसके और दूसरे स्थान पर काबिज पटना पाइरेट्स में सिर्फ चार अंकों का फासला है। गुजरात की टीम 18 मैचों में 34 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में 11वें पायदान पर है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम 18 मैचों में 14 जीत व चार हार से 72 अंक लेकर पहले स्थान पर काबिज है।
_______ will be the first team to qualify for #PKL11 Playoffs 💬#ProKabaddi #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar pic.twitter.com/r3Vy7GbdH0
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 10, 2024
बेलवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हाल में खेले गए मैच के दौरान जयपुर की टीम की जीत में ‘रेड मशीन’ देशवाल को नीरज नरवाल (आठ अंक) का शानदार साथ मिला। अंकुश राठी ने भी पांच अंक के साथ टीम की जीत में योगदान दिया। गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तान गुमान सिंह और राकेश ने नौ-नौ अंक जुटाए।
Our photographers spilling the real action through their lenses 📸
For more images, visit https://t.co/cfORnV9MAP or the Pro Kabaddi official app. 📱#ProKabaddi #PKL11 #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar #GujaratGiants #JaipurPinkPanthers #BengalWarriorz #BengaluruBulls pic.twitter.com/d8xV6TTXur
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 10, 2024
बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी
वहीं शाम को खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 44-29 से हराया। बंगाल की जीत के नायक विश्वास एस (14 अंक) रहे। उन्हें प्रणय राणे (नौ अंक), नीतीश कुमार (सात अंक) कप्तान फजल अत्राचली (सात अंक) का अच्छा साथ मिला। बंगाल वॉरियर्स 17 मैचों में पांच जीत से 37 अंक लेकर दसवें स्थान पर है जबकि बेंगलुरु बुल्स के 17 मैचों 14वीं हार से सिर्फ 19 अंक हैं और वह 12वें व अंतिम स्थान पर है।
बुधवार के मैच : हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बु्ल्स (रात्रि आठ बजे), यू मुम्बा बनाम तमिल थलाइवाज (रात्रि नौ बजे)।