Site icon Revoi.in

जय शाह ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए, बोले – ‘ओलम्पिक एट लॉस एंजलेस 2028…”

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद परिषद (ICC) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। मंगलवार को उन्हें आईसीसी का अगला स्वतंत्र अध्यक्ष चुना गया और वह इसी वर्ष दिसम्बर में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

इसी वर्ष एक दिसम्बर को ग्रेग बार्कले से ग्रहण करेंगे पदभार

वहीं आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, ‘जय शाह को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया। जय शाह अक्टूबर, 2019 से BCCI के सचिव और 2021 से एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं। वह एक दिसम्बर से यह पद (ICC चेयरमैन) संभालेंगे। वर्तमान अध्यक्ष न्यूजीलैंड के बार्कले द्वारा तीसरा कार्यकाल न लेने का निर्णय लेने के बाद शाह अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामित व्यक्ति थे।’

आईसीसी अध्यक्ष पद पर चुने जाने के तत्काल बाद जय शाह ने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ाने की अपनी मंशा व्यक्त की, विशेष रूप से लॉस एंजलेस 2028 ओलम्पिक में इसके आगामी समावेश के साथ। शाह ने एक बयान में कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से अभिभूत हूं।’

‘क्रिकेट को पहले से अधिक समावेशी व लोकप्रिय बनाना हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।’

ग्लोबल पहचान के लिए ओलम्पिक की मदद लेंगे

अगले माह 36 वर्ष के होने जा रहे शाह ने कहा, ‘जबकि हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर काम करेंगे, हमें दुनियाभर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और नवाचार को भी अपनाना चाहिए। LA 2028 ओलम्पिक में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।’

आईसीसी अध्यक्ष पद संभालने वाले पांचवें भारतीय

देखा जाए तो शाह का चुनाव आईसीसी के लिए एक नया अध्याय है क्योंकि यह खेल की पहुंच का विस्तार करना चाहता है और वैश्विक मंच पर इसके विकास को जारी रखना चाहता है। वह आईसीसी में एक प्रमुख पद संभालने वाले एन. श्रीनिवासन (2014-15), शशांक मनोहर (2016-2020), जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) के बाद पांचवें भारतीय हैं।