Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, लगी भीषण आग, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े

Social Share

जामनगर, 2 अप्रैल। गुजरात के जामनगर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। रक्षा सू्त्रों के अनुसार घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया। विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे। हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।

घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है। साथ ही आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रैश के कारणों का पता लगाने में जुट गए।

इस बीच जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव मौके पर मौजूद रहे। नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है, विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।‘

गौरतलब है कि पिछले महीने भी हरियाणा के पंचकूला के पास सिस्टम में खराबी के कारण एक और जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट सुरक्षित रूप से विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने में कामयाब रहा। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी.

जामनगर एसपी प्रेम सुख देलू ने बताया, ‘वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है, दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है।’

Exit mobile version