कोलकाता, 5 नवम्बर। टीम इंडिया ने रविवार को लाजवाब प्रदर्शन से खचाखच भरे ईडन गार्डन्स के अलावा अपने करोड़ों प्रशंसकों को दीपावली से हफ्तेभर पूर्व ही आतिशबाजी फोड़ने का भरपूर अवसर प्रदान किया।
Unstoppable and relentless, Team India secures their 8th consecutive victory in the #CWC2023! @imVkohli's magnificent century served as the bedrock of their latest win, illuminating the field with his exceptional batting prowess. @ShreyasIyer15's 77-run strokeplay added to the… pic.twitter.com/jGM56JQcig
— Jay Shah (@JayShah) November 5, 2023
वजह, आप समझ गए होंगे कि आज सबकुछ मेजबानों के अनुकूल गुजरा। इस क्रम में धीमी पिच पर पहले बर्थडे ब्वॉय ‘किंग’ विराट कोहली के बल्ले से हमवतन सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी वाला 49वां शतकीय प्रहार (नाबाद 101 रन, 121 गेंद, 10 चौके) निकला। फिर वामहस्त स्पिनर अजय जडेजा (5-33) की अगुआई में गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा और भारत ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के अहम मूकाबले में 137 गेंदों के शेष रहते दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से धोकर रख दिया।
Birthday Boy Virat Kohli makes the occasion even more special as he receives the Player of the Match award for his fantastic ton 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/vB0URaxGjG
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश पा चुके भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली व श्रेयस अय्यर (77 रन, 87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी एवं रोहित शर्मा (40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 29 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से पांच विकेट पर 326 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
Jadeja shines in Kolkata & how 😎
The joy of taking 5 wickets in World Cup match 😃#TeamIndia register their 8th consecutive win in #CWC23 👏👏#MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/cd2HfMEfhy
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
जडेजा एंड कम्पनी ने दक्षिण अफ्रीका को 83 रनों पर बिखेरा
इसके बाद जडेजा, कुलदीप यादव (2-7), मोहम्मद शमी (2-18) व मोहम्मद सिराज (1-11) के सामने प्रोटेस 27.1 ओवरों में 83 रनों पर ही बिखर गए। कुल चार बल्लेबाज दहाई में पहुंचे और उनमें भी सर्वोच्च स्कोरर मार्को यान्सेन (14 रन, 30 गेंद, एक चौका) रहे।
अंक तालिका में भारत का शीर्ष पोजीशन पर रहना तय
वस्तुतः अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज दो टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले से यह तय होना था कि इनमें कौन सी टीम पहले स्थान पर रहते हुए राउंड रॉबिन लीग का समापन करती है और उसमें रोहित एंड कम्पनी बीस छूटी।
‘किंग’ विराट कोहली ने 35वें जन्मदिन को बनाया यादगार, 49वें ODI शतक से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
दक्षिण अफ्रीका की 8 मैचों में दूसरी पराजय
अजेय भारतीय टीम लगातार आठवीं जीत के साथ अधिकतम 16 अंक बटोर चुकी है और उसका 12 नवम्बर को नौवें व अंतिम मैच में नीदरलैंड्स से बेंगलुरु में सामना होगा। वहीं भारत की भांति सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुके दक्षिण अफ्रीका की आठ मैचों में यह दूसरी पराजय थी और वह 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की अंतिम मुलाकात अफगानिस्तान से 10 नवम्बर को अहमदाबाद में होगी।
भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम तो मानों शुरुआत से ही हदसी नजर आई। मो. सिराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मौजूदा विश्व कप में चार सैकड़ा ठोक चुके इनफॉर्म ओपनर क्विंटन डीकॉक (5) को बोल्ड क्या मारा कि लाइन ही लग गई। एक के बाद एक अफ्रीकी बल्लेबाज आते गए और बिना समय गंवाए पैवेलियन लौटते रहे।
𝙁𝙄𝙁𝙀𝙍 in Kolkata for Ravindra Jadeja 😎
He's been terrific with the ball for #TeamIndia 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/HxvPKgmNYb
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
जडेजा विश्व कप मैच में 5 शिकार करने वाले देश के दूसरे स्पिनर
दक्षिण अफ्रीकी टीम की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 14वें ओवर में 40 पर आधी टीम के लौटने के बाद यान्सेन व डेविड मिलर (11 रन, 11 गेंद, दो चौके) के बीच 19 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी आई। इन दोनों के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (13) व कप्तान टेम्बा बावुमा (11) दहाई में पहुंचे। वहीं भारतीय आक्रमण के अगुआ जडेजा विश्व कप में पांच विकेट का आंकड़ा निकालने वाले युवराज सिंह के बाद देश के दूसरे स्पिनर बने। युवी ने पहली बार यह उपलब्धि 2011 संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी।
रोहित व गिल ने 35 गेंदों पर जोड़े 62 रन
इसके पूर्व रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में प्रहार करते हुए टीम इंडिया को जबर्दस्त शुरुआत दी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों के पावर प्ले में 91 रन आ गए। इसमें रोहित व गिल के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 35 गेंदों पर जोड़े गए 62 रन भी शामिल थे। रोहित के लौटने के बाद गिल ने भी आक्रमण की बागडोर संभाल रखी थी।
लेकिन 11वें ओवर में 93 के योग पर गिल लौटे तो रन गति अचानक धीमी हो गई और केशव महाराज (1-30), जिनके 10 ओवरों के स्पैल में एक भी चौका नहीं लग सका, व तबरेज शम्सी ने सटीक लाइन व लेंग्थ से श्रेयस व विराट कोहली को बांध सा दिया। नतीजा सामना था कि 11 से 20वें ओवर के बीच सिर्फ 33 रन जुड़ सके थे।
कोहली और श्रेयस के बीच 134 रनों की साझेदारी
फिलहाल स्पिनरों से निबटने के बाद कोहली व श्रेयस मुखर हुए तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया। अंततः कोहली के साथ 158 गेंदों पर 134 रन जोड़ने के बाद श्रेयस लौटे। फिर सूर्यकुमार यादव (22 रन,14 गेंद, पांच चौके) और रवींद्र जडेजा ने भी न सिर्फ शतकवीर कोहली का साथ निभाया वरन खुद तेज हाथ दिखाते हुए दल को सवा तीन सौ के पार पहुंचा दिया। अंतिम 10 ओवरों में भारत 87 रन जोड़ने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में मार्को यान्सेन (1-94) सबसे महंगे साबित हुए।
सोमवार का मैच : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (नई दिल्ली, अपराह्न दो बजे)।