Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : कप्तानी की पहली परीक्षा में जडेजा फेल, पहले मैच में केकेआर से हारा गत चैंपियन सीएसके

Social Share

मुंबई, 26 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रंगारंग शुरुआत के बीच रवींद्र जडेजा कप्तानी की पहली परीक्षा में असफल रहे और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इस वैश्विक टी20 लीग के 15वें संस्करण के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों छह विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।

वानखेड़े स्टेडियम की दूधिया रोशनी में शनिवार को सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पांच विकेट पर 131 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर नौ गेंदों के शेष रहते 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 133 रन बना लिए।

स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से अब तक सीएसके की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ दो दिन पहले टीम की कप्तानी छोड़ रवींद्र जडेजा को कमान सौंप दी थी, जिन्होंने आईपीएल में 200 मैच खेलने के बाद कप्तानी का दायित्व पाकर नया अध्याय लिखा। वहीं पिछले सत्र के प्रथमार्ध तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले दमदार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केकेआर ने अपने साथ जोड़ते ही कप्तानी भी सौंप दी और जडेजा के विपरीत अपनी पहली परीक्षा में वह सफल भी हो गए।

मुकाबले की बात करें तो केकेआर टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों विभागों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि खराब शुरुआत के बीच सीएसके पांच बल्लेबाज 11वें ओवर में 61 रनों पर ही लौट चुके थे।

धोनी का नाबाद अर्धशतक और जडेजा के साथ 70 रनों की भागीदारी अर्थहीन

गनीमत रही कि धोनी के बल्ले से अर्से बाद निकले अर्धशतक (नाबाद 50 रन, 38 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और जडेजा (नाबाद 26 रन, 28 गेंद, एक छक्का) के साथ उनकी 55 गेंदों पर अटूट 70 रनों की साझेदारी के बाद टीम 131 रनों तक पहुंच सकी। दोनों ओपनरों – ऋतुराज गायकवाड़ (0) और डेवोन कॉनवे (3) को सस्ते में निबटाने वाले अनुभवी पेसर उमेश यादव (2-20) को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

रहाणे की उपयोगी पारी, श्रेयस ने केकेआर को मंजिल तक पहुंचाया

कमोबेश आसान लक्ष्य के सामने ओपनर अजिंक्य रहाणे (44 रन, 34 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दी। उनके अलावा नीतीश राणा (21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व सैम बिलिंग्स (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के छिटपुट अंशदानों के बाद कप्तान अय्यर (नाबाद 20 रन, 19 गेंद, एक चौका) ने दल की जीत को अंतिम स्पर्श दिया। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

लीग का पहला डबल हेडर आज

लीग के दूसरे दिन रविवार को पहला डबल हेडर होगा। इसके तहत अपराह्न 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स का सामना पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा जबकि शाम 7.30 बजे से पंजाब किंग्स की मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर होगी।

 

 

 

Exit mobile version