Site icon hindi.revoi.in

मुंबई टेस्ट : जडेजा व सुंदर ने कीवियों को 235 रनों पर रोका, टीम इंडिया की पारी भी लड़खड़ाई

Social Share

मुंबई, 1 नवम्बर। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचा पाएगी अथवा नहीं, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ तीसरा टेस्ट भी परिणाम अवश्य देगा, इसका संकेत पहले दिन के खेल ने ही दे दिया।

विल यंग व डेरिल मिचेल के दमदार अर्धशतक

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरा न्यूजीलैंड भारतीय स्पिनरद्वय रवींद्र जडेजा (5-65) व वॉशिंगटन सुंदर (4-83) के सामने बहुत दूर नहीं जा सका और डेरिल मिचेल (82 रन, 129 गेंद, 179 मिनट, तीन छक्के, तीन चौके) व विल यंग (71 रन, 138 गेंद, 167 मिनट, दो छक्के, चार चौके) के दमदार अर्धशतकीय प्रहारों के बावजूद कीवी पारी 65.4 ओवरों में 235 रनों पर सीमित हो गई।

मेजबानों ने 86 रनों के भीतर गंवाए चार विकेट

हालांकि इसके बाद भारती पारी भी लड़खड़ा गई और स्टंप्स तक मेजबानों ने 19 ओवरों में यशस्वी जायसवाल (30 रन, 52 गेंद, चार चौके), कप्तान रोहित शर्मा (18 रन, 18 गेंद, तीन चौके), मो. सिराज (0) व विराट कोहली (चार रन, छह गेंद, एक चौका) के रूप में चार विकेट 86 रनों के भीतर खो दिए थे। खेल समाप्ति की घोषणा की गई तो शुभमन गिल (नाबाद 31 रन, 38 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ऋषभ पंत (नाबाद एक रन) क्रीज पर उपस्थित थे।

यशस्वी व शुभमन के बीच अर्धशतकीय भागीदारी

चाय के लगभग एक घंटे बाद शुरू हुई भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा फिर नहीं चल सके और सातवें ओवर में मैट हेनरी (1-15) की गेंद पर दूसरी स्लिप में कप्तान टॉम लाथम को कैच थमा बैठे (1-25)। हालांकि इसके बाद यशस्वी व शुभमन के बीच 73 रनों की अच्छी साझेदारी आ गई और लगा कि दिन निकल जाएगा। लेकिन यहीं आठ गेंदों के भीतर तीन विकेट निकल गए।

8 गेंदों के भीतर तीन भारतीय बल्लेबाज निकल गए

वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल (2-33) ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी को बोल्ड करने के बाद अगली गेंद पर रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे मो. सिराज (0) को भी पगबाधा कर दिया जबकि अगला व दिन का अंतिम ओवर लेकर आए रचिन रवींद्र के सामने विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में आकाश दीप (1-22) ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब चौथे ओवर में डेवोन कॉनवे (4) पगबाधा हो गए। इसके बाद सुंदर व 14वीं बार पारी में पांच शिकार करने वाले जडेजा ने आपस में सभी विकेट बांटे। लंच (3-92) के पहले न्यूजीलैंड ने लाथम (28 रन, 44 गेंद, तीन चौके) व रचिन रवींद्र (5) के विकेट भी गंवा दिए थे, जो क्रमशः सुंदर व जडेजा के शिकार बने थे।

विल यंग व डेरिल मिचेल के बीच 87 रनों की भागीदारी

हालांकि इसके बाद विल यंग व डेरिल मिचेल के बीच 87 रनों की अच्छी भागीदारी विकसित हुई। फिलहाल 45वें ओवर में जडेजा ने यंग को रोहित शर्मा से कैच कराने के साथ यह भागीदारी तो़ड़ी और लगातार गेंदों पर दो विकेट निकाले तो फिर मिचेल ही अकेले संघर्ष करते नजर आए। अंतिम छह बल्लेबाजों में सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (17 रन, 28 गेंद, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सके। सुंदर ने 66वें मिचेल सहित दो विकेट निकालकर कीवी पारी पर विराम लगाया। लेकिन मिचेल के प्रयास से टीम सवा दो सौ के पार पहुंच चुकी थी।

Exit mobile version