मुंबई, 1 नवम्बर। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचा पाएगी अथवा नहीं, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ तीसरा टेस्ट भी परिणाम अवश्य देगा, इसका संकेत पहले दिन के खेल ने ही दे दिया।
Stumps on the opening day of the Third Test in Mumbai.#TeamIndia move to 86/4 in the 1st innings, trail by 149 runs.
See you tomorrow for Day 2 action
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ppQj8ZBGzz
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
विल यंग व डेरिल मिचेल के दमदार अर्धशतक
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरा न्यूजीलैंड भारतीय स्पिनरद्वय रवींद्र जडेजा (5-65) व वॉशिंगटन सुंदर (4-83) के सामने बहुत दूर नहीं जा सका और डेरिल मिचेल (82 रन, 129 गेंद, 179 मिनट, तीन छक्के, तीन चौके) व विल यंग (71 रन, 138 गेंद, 167 मिनट, दो छक्के, चार चौके) के दमदार अर्धशतकीय प्रहारों के बावजूद कीवी पारी 65.4 ओवरों में 235 रनों पर सीमित हो गई।
A round of applause for Ravindra Jadeja! 👏 👏
He scalps his 1⃣4⃣th FIFER in Test cricket ✅
Well done! 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/I1UwZN94CM
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
मेजबानों ने 86 रनों के भीतर गंवाए चार विकेट
हालांकि इसके बाद भारती पारी भी लड़खड़ा गई और स्टंप्स तक मेजबानों ने 19 ओवरों में यशस्वी जायसवाल (30 रन, 52 गेंद, चार चौके), कप्तान रोहित शर्मा (18 रन, 18 गेंद, तीन चौके), मो. सिराज (0) व विराट कोहली (चार रन, छह गेंद, एक चौका) के रूप में चार विकेट 86 रनों के भीतर खो दिए थे। खेल समाप्ति की घोषणा की गई तो शुभमन गिल (नाबाद 31 रन, 38 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ऋषभ पंत (नाबाद एक रन) क्रीज पर उपस्थित थे।
यशस्वी व शुभमन के बीच अर्धशतकीय भागीदारी
चाय के लगभग एक घंटे बाद शुरू हुई भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा फिर नहीं चल सके और सातवें ओवर में मैट हेनरी (1-15) की गेंद पर दूसरी स्लिप में कप्तान टॉम लाथम को कैच थमा बैठे (1-25)। हालांकि इसके बाद यशस्वी व शुभमन के बीच 73 रनों की अच्छी साझेदारी आ गई और लगा कि दिन निकल जाएगा। लेकिन यहीं आठ गेंदों के भीतर तीन विकेट निकल गए।
Yashasvi Jaiswal 🤝 Shubman Gill
A stroke-filled FIFTY partnership comes 🆙 for the 2nd wicket 👌👌
Live – https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PRWoZgJisx
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
8 गेंदों के भीतर तीन भारतीय बल्लेबाज निकल गए
वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल (2-33) ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी को बोल्ड करने के बाद अगली गेंद पर रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे मो. सिराज (0) को भी पगबाधा कर दिया जबकि अगला व दिन का अंतिम ओवर लेकर आए रचिन रवींद्र के सामने विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में आकाश दीप (1-22) ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब चौथे ओवर में डेवोन कॉनवे (4) पगबाधा हो गए। इसके बाद सुंदर व 14वीं बार पारी में पांच शिकार करने वाले जडेजा ने आपस में सभी विकेट बांटे। लंच (3-92) के पहले न्यूजीलैंड ने लाथम (28 रन, 44 गेंद, तीन चौके) व रचिन रवींद्र (5) के विकेट भी गंवा दिए थे, जो क्रमशः सुंदर व जडेजा के शिकार बने थे।
Test 50 number 12 for Daryl Mitchell. A patient knock which comes from 90 balls with three boundaries. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz 📺 or @SENZ_Radio 📻 LIVE scoring https://t.co/VaL9TehXLT 📲 #INDvNZ #CricketNation 📸 BCCI pic.twitter.com/yCluoa52WR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2024
विल यंग व डेरिल मिचेल के बीच 87 रनों की भागीदारी
हालांकि इसके बाद विल यंग व डेरिल मिचेल के बीच 87 रनों की अच्छी भागीदारी विकसित हुई। फिलहाल 45वें ओवर में जडेजा ने यंग को रोहित शर्मा से कैच कराने के साथ यह भागीदारी तो़ड़ी और लगातार गेंदों पर दो विकेट निकाले तो फिर मिचेल ही अकेले संघर्ष करते नजर आए। अंतिम छह बल्लेबाजों में सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (17 रन, 28 गेंद, एक चौका) ही दहाई में पहुंच सके। सुंदर ने 66वें मिचेल सहित दो विकेट निकालकर कीवी पारी पर विराम लगाया। लेकिन मिचेल के प्रयास से टीम सवा दो सौ के पार पहुंच चुकी थी।