Site icon hindi.revoi.in

इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कहा – ‘यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं’

Social Share

रोम, 17 दिसम्बर। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि यूरोप में इस्लामिक संस्कृति के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने रविवार को कहा, ‘मेरा मानना है कि इस्लामी संस्कृति और हमारी सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों के बीच अनुकूलता की समस्या है। इटली में इस्लामी सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब द्वारा वित्त पोषित किया जाता है, जहां शरिया लागू है। यूरोप में हमारी सभ्यता के मूल्यों से बहुत दूर इस्लामीकरण की प्रक्रिया चल रही है!’

जॉर्जिया मेलोनी की ये टिप्पणियां रोम में उनकी धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ द्वारा आयोजित एक राजनीतिक उत्सव की मेजबानी के बाद आई हैं, जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भाग लिया था। अपने भाषण में ऋषि सुनक ने कहा कि वह शरण प्रणाली में वैश्विक सुधारों पर जोर देंगे।

ब्रिटिश पीएम सुनक ने भी शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के खतरे से आगाह किया

ऋषि सुनक ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि शरणार्थियों की बढ़ती संख्या का खतरा यूरोप के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘कुछ दुश्मन जान बूझकर हमारे समाज को अस्थिर करने की कोशिश करने के लिए लोगों को हमारे तटों पर ला रहे हैं। यदि हम इस समस्या से नहीं निबटते हैं तो संख्या केवल बढ़ेगी। यह हमारे देशों और उन लोगों की मदद करने की हमारी क्षमता को प्रभावित करेगी, जिन्हें वास्तव में हमारी मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यदि इसके लिए हमें अपने कानूनों को अद्यतन करने की आवश्यकता है और शरण के आसपास युद्ध के बाद के ढांचे में संशोधन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय बातचीत का नेतृत्व करें तो हमें ऐसा करना चाहिए।’

Exit mobile version