Site icon hindi.revoi.in

विम्बलडन टेनिस : इतालवी लोरेंजो मुसेटी पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में, नोवाक जोकोविच को देंगे चुनौती

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

विम्बलडन, 10 जुलाई। एटीपी रैंकिंग में 25वें क्रम के इतालवी खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी ने बुधवार को यहां कोर्ट नंबर एक पर एक सेट व सर्विस ब्रेक से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और तीन घंटे 27 मिनट तक खिंचे रोमांचक क्वार्टर फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी फ्रिट्ज को 3-6, 7-6 (7-5), 6-2, 3-6, 6-1 से हराने के साथ वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मुसेटी की अब नोवाक जोकोविच से होगी मुलाकात

पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे 22 वर्षीय मुसेटी की अब शुक्रवार को सात बार के पूर्व चैम्पियन व विश्व नंबर दो सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच से मुलाकात होगी। प्रभावशाली करिअर की 25वीं मेजर उपाधि के लिए प्रयासरत 37 वर्षीय जोकोविच सेंटर कोर्ट पर उतरे बिना अंतिम चार में पहुंच गए क्योंकि उनके निर्धारित प्रतिद्वंद्वी नौवीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डी मिनॉर ने कूल्हे की चोट के कारण नाम वापस ले लिया।

अलकराज और मेडवेडेव दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे

दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विम्बलडन व फ्रेंच ओपन विजेता तीसरी सीड स्पेन के 21 वर्षीय स्टार कार्लोस अलकराज गार्फिया व पांचवें वरीय रूसी डेनिल मेडवेडेव आमने-सामने होंगे। 2021 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेडवेडेव ने मंगलवार की रात विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर की चुनौती तोड़ी थी।

रिबाकिना व क्रेचिकोवा ने पूरी की महिला एकल सेमीफाइनल लाइनअप

उधर महिला एकल में चतुर्थ वरीय कजाख खिलाड़ी एलेना रिबाकिना ने बुधवार को सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली। उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में 21वीं वरीय यूक्रेनियाई एलिना स्वितोलिना को 61 मिनट में 6-3, 6-2 से हराया।

वर्ष 2022 में यहीं इकलौता ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 25 वर्षीया रिबाकिना की अब 31वीं सीड चेक बारबरा क्रेचिकोवा से गुरुवार को सामना होगा। वर्ष 2021 की फ्रेंच ओपन विजेता क्रेचिकोवा ने कोर्ट नंबर एक पर लातविया की येलेना ओस्टापेंको को एक घंटा 40 मिनट में 6-4, 7-6 (4) से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा फ्रेंच ओपन उपजेता सातवीं सीड इतालवी जैस्मीन पाओलिनी के सामने गैर वरीय क्रोएशियाई डोना वेकिच होंगी।

Exit mobile version