Site icon hindi.revoi.in

आईटी सेक्टर ने शेयर बाजार की चमक लौटाई, सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के निकट

Social Share

मुंबई, 25 अगस्त। पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी गिरावट देखने वाले घरेलू शेयर बाजार की चमक सोमवार को लौटी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच आईटी और वाहन शेयरों में भारी लिवाली से बीएसई सेंसेक्स जहां 329 अंक चढ़ा नहीं एनएसई निफ्टी 98 अंकों की मजबूती से 25,000 के निकट जा पहुंचा।

सेंसेक्स 81,635.91 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 81,635.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 492.21 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर लाभ में रहे जबकि 10 में निरावट रही।

निफ्टी में 97.65 अंकों की मजबूती

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 97.65 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,967.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 18 नुकसान में रहे। मझोली कम्पनियों से जुड़े बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.10 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई जबकि छोटी कम्पनियों के स्मॉलकैप में 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई।

इंफोसिस में सर्वाधिक 3.03 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इंफोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 3.03 प्रतिशत चढ़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.6 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.32 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति और टाइटन के स्टॉक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके विपरीत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक नुकसान में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी आईटी 22.3 फीसदी उछला

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल क्रमश: 0.78 फीसदी और 0.69 फीसदी बढ़कर बंद हुए। हालांकि दूसरी ओर मीडिया, FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एफआईआई ने 1,622.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,622.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत बढ़कर 67.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Exit mobile version