Site icon hindi.revoi.in

आयकर विभाग की काररवाई : 4 राज्यों के 47 परिसरों में छापेमारी, 750 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी गई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। आयकर विभाग ने चार राज्यों में स्थित 44 परिसरों में सिविल ठेकेदारों के खिलाफ छापेमारी की बड़ी काररवाई करते हुए 750 करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय का पता लगाया है। विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

बेंगलुरु के 3 प्रमुख सिविल ठेकेदार थे निशाने पर

आयकर विभाग के अनुसार सिंचाई और राजमार्ग परियोजनाओं के कार्य में लगे बेंगलुरु के तीन प्रमुख ठेकेदारों की तलाशी और जब्ती अभियान गत सात अक्टूबर से शुरू हुआ था। ठेकेदारों के ये तीन समूह इस कार्य में शामिल थे। इस कार्य में फर्जी खरीद का सहारा लेकर आय से संबंधित, श्रम व्यय, फर्जी उप अनुबंध है।

इस छापेमारी अभियान में विभाग ने विभिन्न आपत्तिजनक सबूत और 4.79 करोड़ रुपये की नकदी, 8.67 करोड़ मूल्य के बेहिसाब आभूषण और 29.83 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी की वस्तुएं जब्त की हैं। विभाग के अनुसार 750 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय में से ठेकेदारों ने 487 करोड़ रुपये की कुल राशि को बेहिसाब आय के रूप में स्वीकार किया है।

हैदराबाद की फार्मास्युटिकल कम्पनी में मिली थी 550 करोड़ की अघोषित संपत्ति

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले ही हफ्ते हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्युटिकल समूह पर भी छापेमारी की थी, जिसमें 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिली थी। हैरानी वाली बात यह है कि छापेमारी में विभाग ने 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया।

आयकर विभाग ने यह छापा 6 अक्टूबर को आधा दर्जन राज्यों में करीब 50 स्थानों पर मारा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया था, ‘तलाशी के दौरान, कई बैंक लॉकर मिले हैं, जिनमें से 16 लॉकर संचालित किए गए थे। तलाशी में 142.87 करोड़ रुपये का अघोषित कैश जब्त किया गया।’

Exit mobile version